राजस्थान: वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल हत्याकांड के गवाह से मुलाकात की

वसुंधरा राजे शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली में शामिल होने के लिए शहर पहुंची थीं

राजस्थान: वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल हत्याकांड के गवाह से मुलाकात की

पूर्व मुख्यमंत्री दो दिन के उदयपुर दौरे पर हैं

जयपुर/भाषा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Dakshin Bharat at Google News
वसुंधरा राजे शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली में शामिल होने के लिए शहर पहुंची थीं।

पूर्व मुख्यमंत्री दो दिन के उदयपुर दौरे पर हैं। राजे ने हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा, उनकी पत्नी और बच्चों से मुलाकात की।

राजे ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मैं राजकुमार शर्मा की हालत देखना चाहती थी। सरकार ने अब तक क्या मदद की है? अगर उनके बच्चे की शादी में उनकी जरूरत होगी तो हम उनकी मदद करेंगे।

शर्मा को दो बार ब्रेन हेमरेज हो चुका है और वे चलने में असमर्थ हैं तथा घटना के बाद से बिस्तर पर हैं। घटना के समय वे कन्हैया लाल का उनके काम में सहयोग कर रहे थे। वे घटना के बाद से तनाव और चिंता में थे।

उल्लेखनीय है कि एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पिछले साल 28 जून को उदयपुर में दो लोगों द्वारा कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

आरोपियों ने अपराध को मोबाइल पर शूट किया और बाद में हत्या की जिम्मेदारी लेने के लिए एक वीडियो भी बनाया और कहा कि मजहब का अपमान करने पर कन्हैया का सिर कलम किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?