कर्नाटक: 'पिस्टल' लहराते हुए मोटरसाइकिल पर स्टंट करना पड़ा महंगा, 2 युवक गिरफ्तार

बॉलीवुड गाने के साथ पोस्ट की गई यह क्लिप कई लोगों ने शेयर की

कर्नाटक: 'पिस्टल' लहराते हुए मोटरसाइकिल पर स्टंट करना पड़ा महंगा, 2 युवक गिरफ्तार

जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसने इनका पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया

हासन/दक्षिण भारत। कर्नाटक के हासन में दो युवकों को मोटरसाइकिल पर 'पिस्टल' लहराते हुए स्टंट करना महंगा पड़ गया। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे। जो युवक पीछे बैठा था, उसके हाथ में 'पिस्टल' थी। ये यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्टंट दिखा रहे थे। जब यह वीडियो पुलिस की नजर में आया तो इस पर कार्रवाई हुई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा आलोक कुमार ने की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'इस संबंध में हासन पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई कर चुकी है।'

जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों की पहचान कर्नाटक के हासन नगर जिले के निवासी सैयद ज़ैन और शोएब के रूप में हुई है। इन पर सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव और दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है।

बैकग्राउंड में गाना

ज़ैन और शोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्लिप शेयर की थी, जिसमें उन्हें 9एमएम 'पिस्टल' दिखाते हुए शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया। वहीं, बैकग्राउंड में भूमि त्रिवेदी का वायरल गाना 'राम चाहे लीला' बज रहा है।

बॉलीवुड गाने के साथ पोस्ट की गई यह क्लिप कई लोगों ने शेयर की। साथ ही युवकों के सार्वजनिक व्यवहार पर चिंता भी जताई। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसने इनका पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया।

नकली निकली पिस्टल!  

पुलिस के मुताबिक, हासन जिले के पेंशन मोहल्ला पुलिस थाने में ज़ैन और शोएब के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग, लापरवाही, सार्वजनिक उपद्रव के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कथित तौर पर युवकों के पास वैध लाइसेंस नहीं था। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में नजर आ रही पिस्टल नकली थी।

वाहवाही पाने की कोशिश में स्टंट

बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें किशोरों/युवकों ने वाहवाही पाने की कोशिश में मोटरसाइकिल पर स्टंट किए और इस वजह से हादसा हो गया। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download