कर्नाटक: मुफ्त बिजली योजना के लिए इतने उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

योजना के संबंध में किसी अन्य फर्जी या अवैध वेबसाइट के झांसे में न आएं

कर्नाटक: मुफ्त बिजली योजना के लिए इतने उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

‘सेवा सिंधु पोर्टल’ पर जाकर बिना किसी शुल्क के पंजीकरण करा सकते हैं

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार ने कहा कि घरों में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की पेशकश करने वाली प्रमुख ‘गृह ज्योति’ योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 51 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

ऊर्जा विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 25 जून (रविवार) तक कुल 51,17,692 उपभोक्ताओं ने योजना के लिए पंजीकरण कराया है।

उपभोक्ता किसी भी बिजली कार्यालय, नादकाचेरी (सरकारी वेबसाइट) पर या अपने कंप्यूटर/लैपटॉप/डेस्कटॉप/मोबाइल फोन के माध्यम से ‘सेवा सिंधु पोर्टल’ पर जाकर बिना किसी शुल्क के पंजीकरण करा सकते हैं।

विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे योजना के संबंध में किसी अन्य फर्जी या अवैध वेबसाइट के झांसे में न आएं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List