केनरा बैंक ने व्यापारियों के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई भुगतान की सुविधा शुरू की

बैंक के ग्राहक अब खातों के अलावा अपने रुपे क्रेडिट कार्ड से भी व्यापारियों को यूपीआई भुगतान कर सकेंगे

केनरा बैंक ने व्यापारियों के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई भुगतान की सुविधा शुरू की

रुपे क्रेडिट कार्ड को उनकी यूपीआई आईडी से जोड़ा जा सकता है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने व्यापारियों के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई भुगतान की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा बैंक के लोकप्रिय 'केनरा एआई1' बैंकिंग सुपर ऐप पर उपलब्ध कराई गई है। केनरा बैंक एनपीसीआई के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक के ग्राहक अब खातों के अलावा अपने रुपे क्रेडिट कार्ड से भी व्यापारियों को यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। रुपे क्रेडिट कार्ड को उनकी यूपीआई आईडी से जोड़ा जा सकता है। यह निर्बाध और सुरक्षित डिजिटल भुगतान पद्धति ग्राहकों को अत्यंत आसानी से क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने की अनुमति देती है।
 
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने बताया कि क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया मौजूदा खाता लिंकिंग प्रक्रिया के समान है, और ग्राहक लिंकिंग के लिए खाता लिस्टिंग के दौरान केनरा क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं। यूपीआई लेनदेन के लिए लागू लेनदेन सीमाएं रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यूपीआई भुगतान के लिए जारी रहेंगी।

बैंक ने बताया है कि यह सुविधा डिजिटल भुगतान को और बढ़ाएगी तथा यूपीआई इकोसिस्टम का विस्तार करेगी।

घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप अस्बे ने कहा कि यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड का एकीकरण रुपे क्रेडिट कार्ड के लाभों के साथ यूपीआई की सुविधा को जोड़कर एक उल्लेखनीय उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करता है। केनरा बैंक के रुपे क्रेडिट कार्ड के यूपीआई पर लाइव होने से, ग्राहकों को अपना कार्ड ले जाने की आवश्यकता के बिना, मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने में अधिक लचीलापन और विकल्प मिलेगा।

उन्होंने कहा कि रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने से उपयोगकर्ताओं द्वारा क्रेडिट खपत को समझने का तरीका बदल रहा है और इससे देश में डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक अपनाया जाएगा।

यह ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है कि वर्तमान में, इस सुविधा का उपयोग करके केवल मर्चेंट भुगतान की अनुमति है, और रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के लिए व्यक्ति-से-व्यक्ति, कार्ड-टू-कार्ड या कैश-आउट लेनदेन की अनुमति नहीं होगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कार्यकाल को लेकर सिद्दरामय्या का 'बार-बार छाती ठोकना' कांग्रेस आलाकमान की उपेक्षा: आर अशोक कार्यकाल को लेकर सिद्दरामय्या का 'बार-बार छाती ठोकना' कांग्रेस आलाकमान की उपेक्षा: आर अशोक
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा नेता आर अशोक ने गुरुवार को कहा कि कथित 'सत्ता-साझाकरण समझौते' के बावजूद मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या द्वारा कार्यकाल...
ईरान के परमाणु उद्योग को बमबारी से नष्ट करना असंभव है: एईओआई प्रमुख
विश्वास सबसे बड़ा धन, वह अनमोल है: राष्ट्रसंत कमल मुनि
ज्ञान का खजाना पाने का मौका है चातुर्मास: आचार्य हीरचंद्रसूरीश्वर
आत्मा पर लगे दाग, वैमनस्य आदि मिटाने का समय है चातुर्मास: साध्वीश्री पावनप्रभा
कर्नाटक की जैन परंपरा का इतिहास गौरवशाली है: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
डिजिटल इंडिया: एक क्रांतिकारी पहल