एलओसी: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आतंकवादी ढेर
विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर जुमागुंड क्षेत्र में अभियान शुरू किया था
By News Desk
On

इलाके में तलाश जारी है
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां शुक्रवार को मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में अभियान शुरू किया था। इसके बाद तड़के मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को धराशायी कर दिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए। इलाके में तलाश जारी है।’
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Apr 2025 10:34:06
प्रबंधन, अध्यात्म और आजीविका का स्राेत मजबूत करना चाहि