एम अमरेंद्र ने रेल पहिया कारखाना के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

अमरेंद्र दमरे (एससीआर) के प्रधान मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे

एम अमरेंद्र ने रेल पहिया कारखाना के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

वे इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1987 बैच से हैं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईआरएसएमई एम अमरेंद्र ने सोमवार को रेल पहिया कारखाना (आरडब्ल्यूएफ) के महाप्रबंधक के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने एके अग्रवाल का स्थान लिया, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हुए हैं।

आरडब्ल्यूएफ महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले अमरेंद्र दमरे (एससीआर) के प्रधान मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

अमरेंद्र इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1987 बैच से हैं। उन्होंने खड़गपुर में एएमई/प्रोबेशनर के रूप में अपना करियर शुरू किया और वर्कशॉप और ओपन लाइन में विभिन्न पदों पर काम किया।

उन्होंने 35 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष/आरआरबी/एससीआर, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक (सीडब्ल्यूएम)/ललागुडा कार्यशाला, मुख्य पर्यावरण हाउसकीपिंग प्रबंधक (सीईएनएचएम), मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर (सीएमई) और प्रधान मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर जैसे विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है। 

सीडब्ल्यूएम के रूप में उन्होंने बीओएक्सएन वैगनों के उत्पादन में सुधार के लिए महत्त्वपूर्ण अनुबंधों को अंतिम रूप दिया है।

आरआरबी के अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने एक ही परीक्षा के विभिन्न सत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अंकों को सामान्य करने के लिए नए गणितीय सूत्र का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसे अभी भी भर्तियों में अपनाया जा रहा है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़