पाकिस्तानी फौज को बड़ा झटका, दो घटनाओं में 6 जवान ढेर
मारे गए जवानों में से एक नायक और एक लांस नायक है
हादसे में मारे गए जवानों के शवों को नदी से निकाला गया
रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में फौज के छह जवान ढेर हो गए। फौज की मीडिया मामलों की शाखा ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुई मुठभेड़ में दो जवान मारे गए। वहीं, दो आतंकवादियों के खात्मे के समाचार हैं।
आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, उत्तरी वजीरिस्तान जिले में जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। मारे गए जवानों में से एक नायक और एक लांस नायक है।बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
पिछले हफ्ते, इसी जिले में इस तरह की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए थे, जबकि पोलियो टीम की रक्षा कर रहे एक जवान की मौत हो गई थी।
27 मई को, डेरा इस्माइल खान के चेहकान इलाके में मोटरसाइकिल पर एक आत्मघाती हमलावर ने काफिले को निशाना बनाकर कम से कम 22 सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया था।
दूसरी ओर, रविवार को पीओके में नीलम वैली के शेंगेन इलाके में एक ट्रक के नदी में गिर जाने से पाकिस्तानी फौज के चार जवानों की मौत हो गई।
नीलम पुलिस के अनुसार, बत्रासी से मांडकारो जा रहे फौज के मालवाहक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह गहरी खाई में गिर गया।
बताया गया कि हादसे में मारे गए जवानों के शवों को नदी से निकाला गया और पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।