आरबीआई का बड़ा फैसला- 2000 रुपए के नोट होंगे चलन से बाहर
हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपए मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे
By News Desk
On

आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है
मुंबई/भाषा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपए के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है।
आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे।
हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपए मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।
इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपए का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है।
आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपए के नोट जारी किए थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
13 Jun 2025 11:40:06
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान पर इजराइली हमले से भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान ईरानी सशस्त्र बलों के प्रमुख की भी...