ईडी ने बेंगलूरु में चीनी शिक्षा कंपनी के 8.26 करोड़ रुपए जब्त किए

विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी एक जांच के तहत यह जब्ती की गई

ईडी ने बेंगलूरु में चीनी शिक्षा कंपनी के 8.26 करोड़ रुपए जब्त किए

कंपनी 'ओडाक्लास' ब्रांड नाम के तहत ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रही थी

नई दिल्ली/भाषा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेंगलूरु की एक ऑनलाइन शिक्षा कंपनी के 8.26 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। यह कंपनी पूरी तरह से चीनी नागरिकों के स्वामित्व और नियंत्रण वाली है।

ईडी ने बताया कि विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी एक जांच के तहत यह जब्ती की गई।

ईडी ने एक बयान में कहा कि पिजन एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कोष को विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) की धारा 37ए के तहत जब्त कर लिया गया है।

बयान के मुताबिक कंपनी 'ओडाक्लास' ब्रांड नाम के तहत ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रही थी।

ईडी ने अप्रैल में समूह के खिलाफ जांच की थी और 'पाया कि कंपनी का 100 प्रतिशत स्वामित्व चीनी नागरिकों के पास है तथा वित्तीय निर्णयों सहित कंपनी के सभी मामलों में फैसले चीन में बैठे व्यक्तियों द्वारा लिए जा रहे हैं।'

एजेंसी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने चीनी निदेशक लियू कैन के 'निर्देशों' पर विज्ञापन और विपणन खर्च के नाम पर 82.72 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News