पाकिस्तान: इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे मुल्क में तनाव का माहौल है
दंगों और तोड़फोड़ को देखते हुए पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को कानून के मुताबिक बताया है। न्यायालय ने मंगलवार रात सुरक्षित रखा फैसला सुनाते हुए पाकिस्तानी पंजाब के गृह सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को अवमानना का नोटिस जारी किया है।
न्यायालय ने परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए वकीलों को पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराने का भी आदेश दिया है।बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे मुल्क में तनाव का माहौल है। दंगों और तोड़फोड़ को देखते हुए पूरे मुल्क में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जबकि सोशल मीडिया सेवाएं भी निलंबित की गई हैं।
स्थिति को देखते हुए ऑल पाकिस्तान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 10 मई को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। इससे पहले गुस्साए प्रदर्शनकारी रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) में भी घुस गए थे।
लाहौर में भी हालात खराब हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने लाहौर छावनी में कोर कमांडर के घर पर धावा बोल दिया है। छावनी में सेना के वाहनों पर भी पथराव किया गया।
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ की और कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है।