पाकिस्तान: कराची से लाहौर जा रही ट्रेन में आग लगने से 7 लोगों की मौत
छह शवों की पहचान नहीं हो सकी है
ट्रेन को टांडो मस्ती खान स्टेशन के पास रोक दिया गया
कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बुधवार देर रात सिंध के खैरपुर जिले में टांडो मस्ती खान के पास कराची एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान रेलवे (पीआर) के जिला समन्वय अधिकारी मोहसिन सियाल ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है।
पुलिस सर्जन डॉ. अबू तालिब ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि छह शवों की पहचान नहीं हो सकी है और डीएनए परीक्षण कराने के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शवों को सिविल अस्पताल, खैरपुर ले जाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।पीआर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन कराची से लाहौर की ओर जा रही थी, जब देर रात लगभग 12:30 बजे विभाग को अलर्ट मिला कि वातानुकूलित बिजनेस कोच में आग लग गई।
पीआर के बयान में कहा गया कि ट्रेन को टांडो मस्ती खान स्टेशन के पास रोक दिया गया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जो करीब 1:50 बजे पहुंची। बताया गया है कि 40 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पीआर के बयान में कहा गया है कि पीड़ितों में से एक 70 वर्षीया महिला थी, जो जलती हुई ट्रेन से कूदने का प्रयास करने पर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बाद में उसने दम तोड़ दिया। बयान में कहा गया है कि प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
बयान में कहा गया है कि सक्खर जिला आयुक्त, जिला समन्वय अधिकारी और रेलवे के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे और स्थिति का जायजा ले रहे थे।
अक्टूबर 2019 में, पाकिस्तान में पंजाब के रहीम यार खान में लियाकतपुर के पास रावलपिंडी जाने वाली तेजगाम ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगने से 73 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए थे।