कर्नाटक: बोम्मई ने दिए संकेत, प्रधानमंत्री कर सकते हैं 20 रैलियां

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है

कर्नाटक: बोम्मई ने दिए संकेत, प्रधानमंत्री कर सकते हैं 20 रैलियां

बोम्मई ने कहा, प्रधानमंत्री के करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करने की पूरी संभावना है

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री के करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करने की पूरी संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, इनमें से अधिकतर स्थानों पर वे रैली को संबोधित करेंगे और कुछ में रोड शो होंगे।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।

पार्टी द्वारा जारी नेताओं की सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं।

योगी आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री क्रमश: शिवराज सिंह चौहान और हिमंत विश्व शर्मा तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येडियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के कुछ मंत्री और राज्य पार्टी के नेता भी सूची में शामिल हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download