येडियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने शिकारीपुरा से नामांकन दाखिल किया
वे भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं
By News Desk
On

विजयेंद्र ने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और रोड शो भी किया
शिवमोग्गा/भाषा। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता बीएस येडियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने बुधवार को शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले विजयेंद्र ने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और रोड शो भी किया। वे भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं।निवर्तमान विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री येडियुरप्पा और विजयेंद्र के भाई बीवाई राघवेंद्र भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे। राघवेंद्र शिवमोग्गा से लोकसभा सदस्य हैं।
येडियुरप्पा पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। मतदान 10 मई को होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
About The Author
Latest News
11 Feb 2025 12:03:39
जाे झूठ है और नष्ट हाेने वाला है, उसे पकड़कर बैठेंगे ताे दुःख ही प्राप्त हाेगा