अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास गोलीबारी हुई

अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

अचानक हुई इस घटना से अतीक व अशरफ को संभलने का भी मौका नहीं मिला

प्रयागराज/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के अतीक अहमद प्रकरण में शनिवार रात बड़ा मोड़ आ गया। अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के पास उस समय गोलीबारी हुई, जब अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। 

Dakshin Bharat at Google News
एक समाचार चैनल पर दिखाए गए फुटेज में नजर आया कि अज्ञात हमलावरों ने अचानक धावा बोला और ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया। एक हमलावर ने अतीक के सिर में गोली मारी।

शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया कि तीन हमलावरों ने करीब से गोलियां चलाईं। एक पुलिस  कांस्टेबल के भी घायल होने की खबर है। अचानक हुई इस घटना से अतीक व अशरफ को संभलने का भी मौका नहीं मिला। 

फुटेज में देखा गया कि मीडियाकर्मी अतीक से सवाल पूछ रहे होते हैं।  इसी दौरान अचानक तीन हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने घटना के बाद नारे भी लगाए। बताया गया कि हमलावरों ने गले में आईडी कार्ड पहन रखे थे, जिससे लोगों को भ्रम हुआ कि वे मीडियाकर्मी हैं।

घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच गोलीबारी कैसे हुई? घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दोनों शवों को मेडकल कॉलेज ले जाया गया है।

मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर घेराबंदी कर ली गई है। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने पुलिस से घटना को लेकर सवाल पूछे, लेकिन अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download