कर्नाटकः टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा विधायक ने छोड़ी पार्टी
हावेरी (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में गविसिद्दप्पा दयामनवर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने कहा, ‘हम अपने कार्यकर्ताओं की राय का इंतजार करेंगे'
हावेरी/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नेहरू ओलेकर ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी।
अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 65 वर्षीय ओलेकर दो बार के विधायक हैं। पार्टी द्वारा की गई ‘अनदेखी’ से खफा ओलेकर ने सड़क पर उतर समर्थकों के साथ प्रदर्शन भी किया।
ओलेकर की जगह हावेरी (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में गविसिद्दप्पा दयामनवर को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
ओलेकर ने दावा किया कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम अपने कार्यकर्ताओं की राय का इंतजार करेंगे और हम उनके साथ बैठक के नतीजों के आधार पर भविष्य को लेकर फैसला करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें जनता दल (सेक्युलर) और एक अन्य पार्टी से प्रस्ताव मिला है।
इस साल की शुरुआत में ओलेकर को कथित तौर पर सरकारी धन अपने ठेकेदार बेटों को देने के लिए भ्रष्टाचार के आरोप में दो साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई थी। बाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List