पाक में बम धमाकों का दौर जारी, पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत, 22 घायल
पुलिस वाहन के पास पहला धमाका हुआ
हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बम धमाकों का दौर जारी है। यहां बलोचिस्तान के क्वेटा में सोमवार को दो अलग-अलग धमाकों में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। दोनों हमले पुलिस को निशाना बनाकर किए गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशंस कैप्टन (सेवानिवृत्त) ज़ोहैब मोहसिन के अनुसार, शहराह-ए-इकबाल पर कंधारी बाजार के बगल में खड़े एक पुलिस वाहन के पास पहला धमाका हुआ। इससे दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।उन्होंने कहा, विस्फोटक सामग्री एक मोटरसाइकिल पर लगाई गई थी। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाके में तीन से चार किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। धमाके के कारण पुलिस वैन सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
क्वेटा सिविल अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने पहले धमाके में पीड़ितों की संख्या की पुष्टि करते हुए चार लोगों की मौत होने और 18 के घायल होने की जानकारी दी थी। मृतकों में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है।
टीवी फुटेज में एक क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन को कई कर्मियों से घिरा हुआ दिखाया गया है। कई एंबुलेंस को भी घटना स्थल से जाते हुए देखा गया।
हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है, जो पाकिस्तान के खिलाफ उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाला एक सशस्त्र विद्रोही समूह है।
वहीं, बेग ने मुनीर मेंगल रोड पर दूसरे हमले में चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की। एसएसपी मोहसिन ने कहा कि सरियाब स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) एहसानुल्ला मरवत के वाहन को सरियाब फाटक के पास मुनीर मेंगल रोड पर निशाना बनाया गया था।