राजस्थानः ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को धरना देंगे सचिन पायलट
पायलट ने कहा कि शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे
By News Desk
On
पायलट ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है
जयपुर/भाषा। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि वे राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को एक दिन का धरना देंगे।
पायलट ने कहा कि वे 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे। पायलट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है।पायलट ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब उन्होंने और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तत्कालीन सरकार में हुए ‘भ्रष्टाचार’ का मुद्दा उठाया था और कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कार्रवाई करने का वादा किया था।
पायलट ने आरोप लगाया कि कोई कार्रवाई नहीं की गई है और वे इस मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए एक दिन के धरने पर बैठेंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
08 Dec 2025 15:02:12
Photo: PriyankMKharge FB Page


