इंदौरः बावड़ी हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत

बावड़ी में गिरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं

इंदौरः बावड़ी हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत

पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हादसा

इंदौर/दक्षिण भारत/भाषा। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मंदिर में बृहस्पतिवार को रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले, जिलाधिकारी डॉ .टी इलैयाराजा ने बताया था कि 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि बावड़ी में गिरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के बाद अब तक 19 लोगों को बचाकर एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो लोगों को जीवन रक्षक तंत्र पर रखा गया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

बावड़ी की छत धंसने की खबर आने के बाद मंदिर के आस-पास उन चिंतित लोगों की भीड़ जुट गई, जिनके परिजन हादसे के वक्त मंदिर में मौजूद थे।

पटेल नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हादसे की सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी।

रहवासियों ने बताया कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था।

इस बीच, जिलाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने संवाददाताओं को बताया कि बचाव अभियान जारी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है और वहां सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया से कहा, हमने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में पूरी ताकत लगा दी है। हम बाकी लोगों को भी जल्द बावड़ी से बाहर निकाल लेंगे।

‍शिवराज ने कहा कि उन्होंने इंदौर के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय इस हादसे को लेकर लगातार इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download