हाई लाइफ प्रदर्शनी में छाई बेहतरीन डिजाइन
हाई लाइफ स्प्रिंग समर कलेक्शन के लिए खूब रौनक छाई हुई है
By News Desk
On
यहां देशभर के टॉप डिजाइनर कला के बेहतरीन डिजाइन पेश कर रहे हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और लाइफस्टाइल की पहचान बन चुकी हाई लाइफ प्रदर्शनी का आगाज शुक्रवार को बेंगलूरु के द ललित अशोक में हुआ। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 19 मार्च तक जारी रहेगी।
हाई लाइफ स्प्रिंग समर कलेक्शन के लिए खूब रौनक छाई हुई है। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।यहां देशभर के टॉप डिजाइनर कला के बेहतरीन डिजाइन पेश कर रहे हैं। खासतौर से शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषण से लेकर फैशन का सामान, घरेलू सामान और नए जमाने की कलात्मक वस्तुएं उपलब्ध हैं।
इसके अलावा दुल्हन के वस्त्र, आभूषण, सहायक वस्तुएं, गृह सज्जा से संबंधित वस्तुओं के प्रति आकर्षण है।
About The Author
Related Posts
Latest News
डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
14 Oct 2024 17:49:30
Photo: ShehbazSharif FB Page