बेंगलूरु में आज जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

नड्डा पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने कर्नाटक पहुंच रहे हैं

बेंगलूरु में आज जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

नड्डा केआर पुरम से गवर्नमेंट कॉलेज मैदान तक रोड शो करेंगे और फिर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे

बेंगलूरु/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को बेंगलूरु पहुंचेंगे और यहां एक रोड शो में हिस्सा लेने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के महासचिव सिद्धराजू ने बताया कि नड्डा पार्टी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने कर्नाटक पहुंच रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजकर 20 मिनट पर एचएएल हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और ‘विजय संकल्प यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए शहर के केआर पुरम जाएंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि नड्डा केआर पुरम से गवर्नमेंट कॉलेज मैदान तक रोड शो करेंगे और फिर वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील सहित राज्य मंत्रिमंडल के कई मंत्री जनसभा में शामिल हो सकते हैं।

कर्नाटक में मई के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List