नागालैंड: निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने इतिहास रच दिया

एनडीपीपी की सलहूतु क्रूसे पश्चिमी अंगामी सीट से आगे हैं

नागालैंड: निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने इतिहास रच दिया

भाजपा की हुकली सेमा भी अतोइजू निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं

कोहिमा/भाषा। नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने बृहस्पतिवार को इतिहास रच दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया।

इस बार नागालैंड विधानसभा चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों - हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन ने चुनाव लड़ा है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीपीपी की सलहूतु क्रूसे पश्चिमी अंगामी सीट से आगे हैं और भाजपा की हुकली सेमा भी अतोइजू निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download