पाक में बड़ा हादसा: बारात की बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत, 64 घायल

बारात इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी

पाक में बड़ा हादसा: बारात की बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत, 64 घायल

एक कार अभी भी बस के नीचे फंसी हुई है

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में कल्लर कहार के पास रविवार रात एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 64 लोग घायल हो गए। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं हैं। बताया गया कि यह बारात की बस थी। दो महीने से भी कम समय में पूरे पाकिस्तान में यह चौथा बड़ा सड़क हादसा है।

Dakshin Bharat at Google News
बचाव और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। इस भीषण हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई। घायलों को तहसील मुख्यालय अस्पताल कल्लर कहार ले जाया गया है।

चकवाल के उपायुक्त कुरतुलैन मलिक ने बताया कि बारात इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी।

उन्होंने कहा कि बस इस्लामाबाद-लाहौर मोटर मार्ग के एक घुमावदार हिस्से से गुजर रही थी, तभी उसके ब्रेक फेल हो गए और वह विपरीत दिशा से आ रहीं दो कारों से टकरा गई। छह यात्रियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें रावलपिंडी ले जाया गया। 

इस बीच, रेस्क्यू 1122 के जिला प्रभारी डॉ. अतीक अहमद ने कहा कि एक कार अभी भी बस के नीचे फंसी हुई है। बस इस हद तक क्षतिग्रस्त हो गई थी कि घायल व्यक्तियों और शवों को निकालने के लिए इसे काटना पड़ा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download