‘वैलेंटाइन डे’ तोहफे के नाम पर महिला से ठग लिए 3.68 लाख रुपए

ठग उसे मैसेज भेजकर धमकी देने लगा कि अगर रकम नहीं भेजी तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा

‘वैलेंटाइन डे’ तोहफे के नाम पर महिला से ठग लिए 3.68 लाख रुपए

महिला को हफ्तेभर पहले इंस्टाग्राम पर एलेक्स लोरेंजो नामक व्यक्ति का मैसेज मिला था

मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई निवासी एक महिला से ‘वैलेंटाइन डे’ तोहफे के नाम पर 3.68 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 51 वर्षीया महिला को हफ्तेभर पहले इंस्टाग्राम पर एलेक्स लोरेंजो नामक व्यक्ति का मैसेज मिला था, जिसके बाद दोनों में 'दोस्ती' हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
एक दिन एलेक्स लोरेंजो (जो संभवत: फर्जी नाम है) ने महिला को बताया कि उसने वैलेंटाइन डे का तोहफा भेजा है। 

उसके बाद महिला को मैसेज मिला कि आपका कूरियर आया है, जो स्वीकार्य सीमा से ज्यादा भारी है। उसे लेने के लिए 72,000 रुपए चुकाने होंगे। महिला ने इस मैसेज पर भरोसा कर रकम भेज दी।

उसके बाद कथित कूरियर कंपनी ने महिला से फिर संपर्क किया और कहा कि पार्सल में यूरोपीय मुद्रा है, इसलिए मनी लांड्रिंग के आरोप से बचने के लिए 2,65,000 रुपए चुकाने होंगे। महिला ने यह रकम भी चुका दी। 

अब उसे पार्सल का इंतजार था। उसने दिए गए नंबर पर पूछताछ की तो उसे 98,000 रुपए भेजने के लिए कहा। इससे महिला को संदेह हुआ और उसने रकम नहीं भेजी।

उधर, लोरेंजो उसे मैसेज भेजकर धमकी देने लगा कि अगर रकम नहीं भेजी तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आखिरकार महिला ने एफआईआर दर्ज कराई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!