ममता राज के 'जंगल राज' को बंगाल की जनता अलविदा कहने वाली है: नड्डा

जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के पूरबस्थली में जनसभा को संबोधित किया

ममता राज के 'जंगल राज' को बंगाल की जनता अलविदा कहने वाली है: नड्डा

'टोलाबाजी, कट मनी को समाप्त करना है तो टीएमसी को आराम दीजिए'

पूरबस्थली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के पूरबस्थली में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां मां दुर्गा की शक्तिपीठ वाली पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला। मैं ऐसी पवित्र धरती को नमन करता हूं।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि आज जब मैं यहां मौजूद जन सैलाब देख रहा हूं तो यह बताता है कि बंगाल में परिवर्तन होने वाला है। ममता राज का जो 'जंगल राज' यहां कायम है, उसको बंगाल की जनता अलविदा कहने वाली है।

नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है और इसने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बना दिया है। आज मोदी के राज में जापान को पीछे छोड़ हम तीसरी सबसे बड़ी कार इंडस्ट्री बन गए हैं। हम दुनिया से दवाई लेते थे, लेकिन आज दुनिया की फार्मेसी भारत बन गया है। अब ऐपल के फ़ोन पर भी मेड इन इंडिया लिखा है।

नड्डा ने कहा कि एक तरफ ममता का राज जंगलराज के नाम से मशहूर है और जल्द ही लोगों द्वारा खारिज कर दिया जाएगा। लेकिन दूसरी ओर मोदी के नेतृत्व में हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और सभी क्षेत्रों में प्रगति की है। यह विकास है।

नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सुशासन स्थापित करते हुए हमने लोगों को राहत और ताकत देने का काम किया है। सुशासन और महिलाओं, दलितों, किसानों, युवाओं और आदिवासियों का सशक्तीकरण मोदी की सरकार की पहचान है। 

मुझे खुशी है कि मोदी के हस्तक्षेप के बाद बंगाल के 300 से अधिक छात्रों को भी सुरक्षित घर लाया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि यूक्रेन में फंसे हमारे हजारों छात्रों को सुरक्षित घर लाया जाए।

हम यहां सरकार नहीं बना पाए, कोई बात नहीं। अगली बार की तैयारी कीजिए, हम अगली बार पक्का यहां सरकार बनाएंगे। मोदी ने कभी बंगाल के साथ भेदभाव नहीं किया। मोदी बंगाल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब, वंचित और पीड़ित को ताकत देने का काम किया है। अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न उपलब्ध करवाया, लेकिन यहां टीएमसी के लोगों ने उस पर भी डाका डाला।

मुझे दुःख है कि हम आयुष्मान योजना को बंगाल में लागू नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि इस योजना का लाभ आपको मिले तो आने वाले समय में टीएमसी को अलविदा और भाजपा का स्वागत करने के लिए तैयार रहिए। 

नड्डा ने कहा कि टीएमसी का अर्थ है- टी मतलब टोलाबाजी और टेरर। एम मतलब माफिया और मनी लांड्रिंग। सी मतलब करप्शन और कमीशन। यह है टीएमसी का पूरा मतलब। आज महिलाओं पर अत्याचार के मामले में बंगाल चौथे नंबर पर है, एसिड अटैक के मामले में पहले नंबर पर है। ममता दीदी के राज में यहां महिलाओं की निरंतर दुर्गति जारी है।

एसएससी स्कैम, लॉटरी स्कैम, टीटी स्कैम ... इन सारे स्कैम की जननी जो है, वो ममता सरकार है। अब ममताजी को छुट्टी देनी है, घर बैठाना है। टोलाबाजी को समाप्त करना है, कट मनी को समाप्त करना है, तो टीएमसी को आराम दीजिए और भाजपा का साथ दीजिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download