डॉ. प्रेम सागर मिश्रा आईएसएम के 'पूर्व छात्र पुरस्कार' से सम्मानित
मिश्रा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं
By News Desk
On

उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खनन क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है
नागपुर/दक्षिण भारत। डॉ. प्रेम सागर मिश्रा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएसएम), धनबाद के 'पूर्व छात्र पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। मिश्रा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खनन क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है। मिश्रा को सम्मानित करने के लिए रविवार को संस्थान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला पूनम मिश्रा भी मौजूद थीं।उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने साल 1987 में आईएसएम से बीटेक (खनन) किया था। उन्होंने संस्थान से प्रबंधन में पीएचडी भी की थी।
संस्थान का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन पूर्व छात्र-छात्राओं को दिया जाता है, जिन्होंने खनन और खनिज के क्षेत्र में असाधारण योगदान देकर उपलब्धि हासिल की हो।
About The Author
Related Posts
Latest News

10 Jul 2025 19:13:31
Photo: JMScindia FB Page