डॉ. प्रेम सागर मिश्रा आईएसएम के 'पूर्व छात्र पुरस्कार' से सम्मानित

मिश्रा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं

डॉ. प्रेम सागर मिश्रा आईएसएम के 'पूर्व छात्र पुरस्कार' से सम्मानित

उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खनन क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है

नागपुर/दक्षिण भारत। डॉ. प्रेम सागर मिश्रा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएसएम), धनबाद के 'पूर्व छात्र पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। मिश्रा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खनन क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है। मिश्रा को सम्मानित करने के लिए रविवार को संस्थान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला पूनम मिश्रा भी मौजूद थीं। 

prem sagar2

उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने साल 1987 में आईएसएम से बीटेक (खनन) किया था। उन्होंने संस्थान से प्रबंधन में पीएचडी भी की थी। 

संस्थान का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन पूर्व छात्र-छात्राओं को दिया जाता है, जिन्होंने खनन और खनिज के क्षेत्र में असाधारण योगदान देकर उपलब्धि हासिल की हो।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download