उप्र में 5जी सेवा, खुदरा, नए ऊर्जा कारोबार पर 75 हजार करोड़ रु. निवेश करेगी रिलायंस
समूह की दूरसंचार इकाई जियो दिसंबर 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी
By News Desk
On
पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और क्षेत्र में एक जैव-ऊर्जा कारोबार शुरू करेगा
लखनऊ/भाषा। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि वे उत्तर प्रदेश में अगले चार वर्षों में 5जी सेवाएं शुरू करने, खुदरा और नए ऊर्जा कारोबार समेत दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार के लिए 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
उन्होंने 'उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन' में कहा कि उनके समूह की दूरसंचार इकाई जियो दिसंबर 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी।अंबानी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और क्षेत्र में एक जैव-ऊर्जा कारोबार शुरू करेगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
30 Jan 2026 19:12:51
Photo: dr.roy.cj Instagram account


