इस साल एयरो इंडिया सबसे बड़ा ‘एयरशो’ होगा: बोम्मई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई 'एपेक्स कमेटी' की बैठक में मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से शिरकत की

इस साल एयरो इंडिया सबसे बड़ा ‘एयरशो’ होगा: बोम्मई

बोम्मई ने कहा, 'यह सबसे अधिक भागीदारी वाला सबसे बड़ा एयरशो होने जा रहा है'

कलबुर्गी/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि बेंगलूरु में 13 से 17 फरवरी तक होने वाला एयरो इंडिया का 14वां संस्करण 'सबसे बड़ा एयरशो' होगा और इसमें सबसे अधिक भागीदारी होगी।

बता दें कि कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई 'एपेक्स कमेटी' की बैठक में मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से शिरकत की।

बोम्मई ने कहा, यह सबसे अधिक भागीदारी वाला सबसे बड़ा एयरशो होने जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग तथा कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

यहां से डिजिटल माध्यम से बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, इसमें भारत पवेलियन, कर्नाटक पवेलियन और एयरोस्पेस कंपनियों की एक बड़ी प्रदर्शनी होगी। साथ ही विमानों के जरिए हवाई करतब भी दिखाए जाएंगे और आम जनता को इसे देखने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री इस मेगा एयरशो का उद्घाटन करेंगे।

द्विवार्षिक एयरशो बेंगलूरु के येलहंका में वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया जाएगा।

एयरो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, कुल 731 प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया है जिनमें 633 भारतीय और 98 विदेशी हैं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'