केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम के आंकड़े, वैश्विक कारोबार 20 लाख करोड़ रु. के पार

निवल लाभ में वर्षानुवर्ष 91.88% की वृद्धि हुई

केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम के आंकड़े, वैश्विक कारोबार 20 लाख करोड़ रु. के पार

परिचालन लाभ में वर्षानुवर्ष 19.80% की वृद्धि

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त अवधि/तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम के आंकड़े जारी किए। उसने बताया कि वैश्विक कारोबार में 13.63% की वृद्धि हुई। वैश्विक कारोबार ने 20,00,000 करोड़ रुपए को पार कर लिया। निवल लाभ दिसंबर 2021 में 1,502 करोड़ रुपए की तुलना में 2,882 करोड़ रुपए रहा। परिचालन लाभ 19.80% की वृद्धि के साथ 6,952 करोड़ रुपए रहा।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक की निवल ब्याज आय में 23.81% की वृद्धि हुई। निवल ब्याज आय में 23.81% की वृद्धि हुई। शुल्क आधारित आय में 13.02% की वृद्धि हुई। आरएएम ऋण में 13.81% की वृद्धि रही, जो कुल अग्रिमों का 54% है। आरएएम ऋण में 13.81% की वृद्धि रही, जो कुल अग्रिमों का 54% है।

बैंक ने बताया कि सकल एनपीए अनुपात 191 बीपीएस की कमी के साथ 5.89% रहा। निवल एनपीए अनुपात 90 बीपीएस की कमी के साथ 1.96% रहा। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 306 बीपीएस के सुधार के साथ 86.32% रहा। इक्विटी पर रिटर्न 630 बीपीएस के सुधार के साथ 18.38% रहा। 

वैश्विक कारोबार, दिसंबर 2022 की स्थिति में 13.63% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 20,14,443 करोड़ रुपए रहा, जिसमें वैश्विक जमाराशियां 11.51% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 1,163,470 करोड़ रुपए और वैश्विक अग्रिम (सकल) 16.65% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 8,50,973 करोड़ रुपए रहा।    

बैंक की घरेलू जमाराशि, दिसंबर 2022 की स्थिति में 9.21% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 10,79,700 करोड़ रुपए रही। बैंक का घरेलू अग्रिम (सकल), दिसंबर 2022 की स्थिति में 14.11% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 8,00,907 करोड़ रुपए रहा।

सीआरएआर, दिसंबर 2022 की स्थिति में 16.72% रहा। लघु और सीमांत किसानों को ऋण प्रदान करने के एएनबीसी के 9.50% के मानदंड की तुलना में बैंक नें 15.34% का लक्ष्य हासिल किया। सूक्ष्म उद्यमों को ऋण प्रदान करने के एएनबीसी के 7.50% के मानदंड की तुलना में बैंक ने 10.29% का लक्ष्य हासिल किया।

बैंक की 10,745 एटीएम के साथ 9,720 शाखाएं हैं। इनमें 3,049 ग्रामीण, 2,744 अर्द्ध-शहरी, 1,998 शहरी और 1,929 महानगरीय शाखाएं हैं। बैंक की लंदन, न्यूयार्क और दुबई में 3 विदेश स्थित शाखाएं भी हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download