केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम के आंकड़े, वैश्विक कारोबार 20 लाख करोड़ रु. के पार

निवल लाभ में वर्षानुवर्ष 91.88% की वृद्धि हुई

केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम के आंकड़े, वैश्विक कारोबार 20 लाख करोड़ रु. के पार

परिचालन लाभ में वर्षानुवर्ष 19.80% की वृद्धि

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त अवधि/तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम के आंकड़े जारी किए। उसने बताया कि वैश्विक कारोबार में 13.63% की वृद्धि हुई। वैश्विक कारोबार ने 20,00,000 करोड़ रुपए को पार कर लिया। निवल लाभ दिसंबर 2021 में 1,502 करोड़ रुपए की तुलना में 2,882 करोड़ रुपए रहा। परिचालन लाभ 19.80% की वृद्धि के साथ 6,952 करोड़ रुपए रहा।

Dakshin Bharat at Google News
बैंक की निवल ब्याज आय में 23.81% की वृद्धि हुई। निवल ब्याज आय में 23.81% की वृद्धि हुई। शुल्क आधारित आय में 13.02% की वृद्धि हुई। आरएएम ऋण में 13.81% की वृद्धि रही, जो कुल अग्रिमों का 54% है। आरएएम ऋण में 13.81% की वृद्धि रही, जो कुल अग्रिमों का 54% है।

बैंक ने बताया कि सकल एनपीए अनुपात 191 बीपीएस की कमी के साथ 5.89% रहा। निवल एनपीए अनुपात 90 बीपीएस की कमी के साथ 1.96% रहा। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 306 बीपीएस के सुधार के साथ 86.32% रहा। इक्विटी पर रिटर्न 630 बीपीएस के सुधार के साथ 18.38% रहा। 

वैश्विक कारोबार, दिसंबर 2022 की स्थिति में 13.63% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 20,14,443 करोड़ रुपए रहा, जिसमें वैश्विक जमाराशियां 11.51% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 1,163,470 करोड़ रुपए और वैश्विक अग्रिम (सकल) 16.65% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 8,50,973 करोड़ रुपए रहा।    

बैंक की घरेलू जमाराशि, दिसंबर 2022 की स्थिति में 9.21% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 10,79,700 करोड़ रुपए रही। बैंक का घरेलू अग्रिम (सकल), दिसंबर 2022 की स्थिति में 14.11% (वर्षानुवर्ष) की वृद्धि के साथ 8,00,907 करोड़ रुपए रहा।

सीआरएआर, दिसंबर 2022 की स्थिति में 16.72% रहा। लघु और सीमांत किसानों को ऋण प्रदान करने के एएनबीसी के 9.50% के मानदंड की तुलना में बैंक नें 15.34% का लक्ष्य हासिल किया। सूक्ष्म उद्यमों को ऋण प्रदान करने के एएनबीसी के 7.50% के मानदंड की तुलना में बैंक ने 10.29% का लक्ष्य हासिल किया।

बैंक की 10,745 एटीएम के साथ 9,720 शाखाएं हैं। इनमें 3,049 ग्रामीण, 2,744 अर्द्ध-शहरी, 1,998 शहरी और 1,929 महानगरीय शाखाएं हैं। बैंक की लंदन, न्यूयार्क और दुबई में 3 विदेश स्थित शाखाएं भी हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार 'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार
Photo: @AmitShah X account
पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने फिर किया हमला, 5 सुरक्षाकर्मी ढेर
बीएपीएस ने सिडनी में 'फूलडोल महोत्सव' से सनातन धर्म की गौरवगाथा को नए आयाम दिए
हाफिज सईद के बेहद करीबी आतंकवादी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या
प्रभु केसरिया आदिनाथ के दीक्षा कल्याणक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
तमिल एक मधुर भाषा, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर भाषा को उचित सम्मान मिले: अश्विनी वैष्णव
कांग्रेस ने असम में शांति नहीं होने दी, मोदी ने इसे बहाल किया: अमित शाह