खुद को यूएई का अधिकारी बताकर होटल को लगाया 23 लाख का चूना, गिरफ्तार

आरोपी ने ‘महामहिम शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय’ का खास अधिकारी बताकर होटल प्रशासन को धोखा दिया

खुद को यूएई का अधिकारी बताकर होटल को लगाया 23 लाख का चूना, गिरफ्तार

वह नवंबर में बिना बिल चुकाए ही गायब हो गया था

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। एक शख्स खुद को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शाही परिवार का अधिकारी बताकर दिल्ली के नामी पांच सितारा होटल को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

Dakshin Bharat at Google News
बताया गया कि यह शख्स इस होटल में करीब चार महीने तक ठहरा रहा। उस पर 23 लाख रुपए से ज्यादा का बिल बकाया था, जिसे चुकाए बिना ही वह गायब हो गया था।

मामले के अनुसार, आरोपी का नाम महमेद शरीफ है, जो पिछले साल अगस्त में होटल लीला पैलेस आया और उसने खुद को यूएई के शाही परिवार का अधिकारी बताकर कमरा नं. 427 में रहने लगा। वह नवंबर में बिना बिल चुकाए ही गायब हो गया था।

इस तरह उसने होटल को करीब 23.46 लाख रुपए का चूना लगा दिया था। यही नहीं, उसने होटल के कुछ कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर दिया था। उसे कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उसके घर से 19 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि आरोपी ने ‘महामहिम शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय’ का खास अधिकारी बताकर होटल प्रशासन को धोखा दिया। उसने यूएई का निवास कार्ड और बिजनेस कार्ड भी दिखाया, जो कि फर्जी थे।

आरोपी ने अगस्त और सितंबर में कमरे के शुल्क के कुछ हिस्से के रूप में 11.5 लाख रुपए का भुगतान भी किया था। अभी तक कुल बकाया 23,48,413 रुपए है। इसके लिए उसने 20 लाख रुपए का ‘पोस्ट-डेटेड’ चेक जारी किया था, जो बाउंस हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे वह व्यक्ति कीमती सामान लेकर फरार हो गया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download