राजीव चंद्रशेखर ने कोविड के दौरान विदेशी टीकों के लिए दबाव बनाने का कांग्रेस पर आरोप लगाया
चंद्रशेखर ने दावोस में एक पत्रकार के साथ बातचीत का वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया
चंद्रशेखर ने कहा, ‘कांग्रेस के तीन नेता कोविड के दौरान विदेशी टीकों के लिए दबाव बनाते रहे’
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी फैलने के बाद कांग्रेस ने विदेशी टीकों के लिए दबाव बनाया था। इसके बाद विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पर ‘झूठ’ फैलाने का आरोप लगाया।
चंद्रशेखर ने फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एल्बर्ट बोरला की दावोस में एक पत्रकार के साथ बातचीत का एक वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया कि दवा कंपनी ने क्षतिपूर्ति की शर्तों को स्वीकार करने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।चंद्रशेखर ने कहा, ‘और कांग्रेस के तीन नेताओं राहुल (गांधी), (पी) चिदंबरम और जयराम रमेश कोविड के दौरान विदेशी टीकों के लिए दबाव बनाते रहे।’
Just to remind all Indians, that Pfizer tried to bully Govt of India into accepting conditions of indemity
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) January 20, 2023
And Cong trio of Rahul, Chidamabaram n Jairam Ramesh kept pushing case of foreign vaccines during Covid 🤮🤬🥵 https://t.co/nT5LHI07hc
इसके जवाब में रमेश ने ट्वीट करके चंद्रशेखर से कहा कि उन्हें अपनी ‘महत्वाकांक्षा के कारण झूठ’ नहीं बोलना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘राजीव चंद्रशेखरजी, सोशल मीडिया के नियमन की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री के तौर पर आप मेरे और मेरे सहयोगी पी चिदंबरम के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए इसका घोर दुरुपयोग कर रहे हैं।’
रमेश ने कहा, ‘हम इसे चुपचाप सहन नहीं करेंगे। मैं बताना चाहता हूं कि आप वास्तव में क्या हैं। क्या ट्विटर में आपको बेनकाब करने की हिम्मत है?’