वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस ने निक वॉकर को सीईओ नियुक्त किया
इस नियुक्ति से पहले वॉकर लुंडिन एनर्जी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे
By News Desk
On
निक के पास 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध और विविध अंतरराष्ट्रीय अनुभव है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वेदांता ग्रुप की भारत की निजी तेल और गैस खोज और उत्पादन कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने निक वॉकर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 5 जनवरी से प्रभावी हो गई है।
इस नियुक्ति से पहले वॉकर लुंडिन एनर्जी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, जो यूरोप की प्रमुख स्वतंत्र ई एंड पी कंपनियों में से एक है। पहले बीपी, टैलिसमैन एनर्जी और अफ्रीका ऑयल जैसी कंपनियों में काम करने के बाद निक के पास टेक्निकल, कॉमर्शियल और एक्जीक्यूटिव लीडरशिप रोल में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध और विविध अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।इस संबंध में वेदांता रिसोर्सेज लि. के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘हम वेदांता के केयर्न ऑयल एंड गैस कारोबार के सीईओ के रूप में निक का स्वागत करते हैं और उनके साथ मिलकर आने वाले वर्षों में कंपनी के विकास को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। निक का वैश्विक अनुभव और ऊर्जा क्षेत्र में अविश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड सही विशेषज्ञता प्रदान करेगा, वह भी ऐसे समय में जबकि केयर्न डेवलपमेंट और सस्टेनेबिलिटी के अगले चरण में प्रवेश कर रहा है।’
About The Author
Related Posts
Latest News
अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
08 Oct 2024 15:37:01
Photo: anilvijambala FB Page