200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का कांग्रेस का चुनावी वादा 'गैर-जिम्मेदाराना, तर्कहीन': बोम्मई

'कांग्रेस से ऐसी कई और घोषणाओं की उम्मीद है'

200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का कांग्रेस का चुनावी वादा 'गैर-जिम्मेदाराना, तर्कहीन': बोम्मई

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं

हुब्बली/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा राज्य में सत्ता में आने पर सभी परिवारों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधी चुनावी वादे को ‘गैर-जिम्मेदाराना और तर्कहीन’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की इस घोषणा से पता चलता है कि ‘वे चुनावी होड़ में कितने निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं।’

बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘यह एक गैर-जिम्मेदाराना और तर्कहीन फैसला है। वे (कांग्रेस) हताश हैं। इसलिए वे ऐसी घोषणा कर रहे हैं। कांग्रेस से ऐसी कई और घोषणाओं की उम्मीद है।’

कांग्रेस ने बुधवार को वादा किया था कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर वह राज्य के हर घर को प्रत्येक महीने 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी।

बेलगावी में बस से राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरुआत करते हुए कांग्रेस ने जनता को अपनी ‘पहली गारंटी’ के तौर पर नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया था।

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'