अफ़ग़ानिस्तान: जोरदार धमाके से दहला काबुल, 20 लोगों की मौत

कुछ घायल लोग जमीन पर गिर पड़े और मदद के लिए गुहार लगा रहे थे

अफ़ग़ानिस्तान: जोरदार धमाके से दहला काबुल, 20 लोगों की मौत

धमाका स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे हुआ

काबुल/दक्षिण भारत। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। सूचना मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

तालिबान द्वारा संचालित सूचना मंत्रालय के अधिकारी उस्ताद फरीदून ने कहा कि हमलावर ने विदेश मंत्रालय में प्रवेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन असफल रहा। उन्होंने कहा, आत्मघाती हमले में 20 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

एक वीडियो में दिखाया गया है कि धमाके के बाद मंत्रालय की ऊंची दीवार वाले परिसर के बाहर सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। कुछ घायल लोग जमीन पर गिर पड़े और मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। 

काबुल के पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि धमाका स्थानीय समयानुसार शाम करीब चार बजे हुआ। उन्होंने हताहतों की संख्या के बारे में विवरण नहीं दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि अधिकारी जांच कर रहे हैं।

बता दें कि तालिबान द्वारा संचालित प्रशासन को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है, जो रूसी और पाकिस्तानी दूतावासों समेत चीनी व्यापारियों के लिए खानपान वाले होटल सहित तथा कुछ जगहों पर विदेशियों को निशाना बना चुके हैं।

यह धमाका दिन के व्यस्त समय में कई मंत्रालयों वाली सड़क पर चौकियों से घिरे एक भारी किलेबंदी वाले इलाके में हुआ। धमाके के बाद इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। 

पास ही एक दफ्तर में काम कर रहे शख्स ने बताया कि उसने जोरदार धमाका सुना था, जिसके बाद लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति बैग लिए और कंधे पर राइफल लटकाए हुए गया और उसने खुद को उड़ा दिया। हमलावर उसकी कार के पास से गुजरा था।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'