भाजपा विधायक, ‘सकल हिंदू समाज’ के सदस्यों ने ‘लव जिहाद’, धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने की मांग की
महाराष्ट्र सरकार से ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण के खिलाफ राज्य में कानून बनाने का अनुरोध किया है
राणे ने कहा कि ‘सकल हिंदू समाज’ महाराष्ट्र के हर जिले में इस मांग को लेकर मोर्चा निकाल रहा है
नागपुर/भाषा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने कहा है कि उन्होंने ‘सकल हिंदू समाज’ नामक संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार से ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण के खिलाफ राज्य में एक कानून बनाने का अनुरोध किया है।
राणे ने बुधवार को नागपुर में राज्य विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में जल्द इस तरह का कानून लाने का आश्वासन दिया है।‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता मुस्लिम पुरुषों द्वारा शादी के जरिए हिंदू महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए लुभाने के संदर्भ में करते हैं।
राणे ने कहा कि उन्होंने ‘सकल हिंदू समाज’ की महिला प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात तथा अन्य राज्यों की तर्ज पर महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ तथा धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे राज्य में जल्द इस संबंध में कानून लाएंगे।’
राणे ने कहा कि ‘सकल हिंदू समाज’ महाराष्ट्र के हर जिले में इस मांग को लेकर मोर्चा निकाल रहा है और ‘लव जिहाद’ तथा धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून लाने की मांग कर रहा है।
फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ‘लव जिहाद’ पर बने अन्य राज्यों के कानूनों का अध्ययन करेगी और फिर इस संबंध में उचित निर्णय लेगी।