सीमा विवाद के बीच बेलगावी में कैसे हैं हालात? पुलिस ने दी यह जानकारी
दोनों राज्यों के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य है

बेलगावी को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले पुल पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं
बेलगावी/दक्षिण भारत। कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र, जो विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही कई प्रदर्शनों का गवाह रहा है, अब यहां शांतिपूर्ण स्थिति है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती बेलगावी जिले में बिल्कुल शांति है। दोनों राज्यों के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।एहतियात के तौर पर कर्नाटक के बेलगावी को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले पुल पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।
पुलिसकर्मियों को तिलकवाड़ी के वैक्सीन डिपो मैदान में भी तैनात किया गया है, जहां मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमएमईएस) 19 दिसंबर को प्रदर्शन करने की योजना बना रही थी।
अधिकारी ने कहा, एमएमईएस आंदोलन बंद हो गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर हम वहां बल तैनात कर रहे हैं।
एमएमईएस चाहता था कि महाराष्ट्र के नेता उनके कार्यक्रम में शामिल हों, जिसका उद्देश्य कर्नाटक सरकार पर बेलगावी को महाराष्ट्र में विलय करने के लिए दबाव बनाना था।
जिला प्रशासन ने नेताओं को बेलगावी में प्रवेश करने और कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया, क्योंकि इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने की आशंका थी।
इस बीच, कर्नाटक के विधायकों ने राज्य के रुख पर जोर देते हुए दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया कि सीमा का मुद्दा सुलझा हुआ है और इसे उठाने की कोई जरूरत नहीं है।
About The Author
Related Posts
Latest News
