कर्नाटक: नई पार्टी बनाएंगे जनार्दन रेड्डी!
सूत्रों का दावा: भाजपा से 'दूरियां' बढ़ने के बाद अब अपने बूते तलाशेंगे सियासी ज़मीन

दावे के मुताबिक रेड्डी चुनाव आयोग में अपनी पार्टी का पंजीकरण कराने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले एक और राजनीतिक पार्टी का आगमन हो सकता है। भाजपा के पूर्व नेता और खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। अगर यह पार्टी चुनावी मैदान में उतरती है तो मुकाबला और कड़ा हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो रेड्डी ने पहले ही 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' नामक नई पार्टी शुरू करने का फैसला कर लिया था। यही नहीं, दावे के मुताबिक रेड्डी चुनाव आयोग में अपनी पार्टी का पंजीकरण कराने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं।बता दें कि कभी रेड्डी बंधु भाजपा के करीब थे। हालांकि अब उनसे 'दूरी' रखी जा रही है। साल 2018 में जनार्दन रेड्डी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उन्हें जेल भेज दिया गया था। उनके गृह जिले बल्लारी में भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
रेड्डी बंधु खुद के साथ भाजपा के बर्ताव को लेकर नाखुश थे और उन्होंने कई मौकों पर इसे जाहिर भी किया। हाल में जनार्दन रेड्डी दिल्ली गए तो उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से अपने 'दिल की बात' साझा करने की कोशिश की थी।
भाजपा ने उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाकर बी श्रीरामुलु को परिवहन मंत्री बनाया था। माना जाता है कि पार्टी की ओर से जनार्दन रेड्डी को पद और भविष्य के बारे में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने अपने बूते सियासी मैदान में कूदने का मन बना लिया है।
सूत्रों के अनुसार, जनार्दन रेड्डी द्वारा नई पार्टी लॉन्च करने की तैयारी के बीच कर्नाटक भाजपा में सुगबुगाहट है। कार्यकर्ता और स्थानीय नेता चाहते हैं कि रेड्डी को बातचीत कर मनाया जाए।
स्थानीय नेताओं का मानना है कि अगर जनार्दन रेड्डी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चिह्न पर उम्मीदवार खड़े करने में सफल हो जाते हैं तो वे कम से कम 20 सीटों पर भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं।
बता दें कि रेड्डी साल 2018 में नोटबंदी के बाद अपनी बेटी के भव्य विवाह समारोह को लेकर चर्चा में आए थे। बेंगलूरु में हुए उस कार्यक्रम ने नोटबंदी पर कई सवाल खड़े कर दिए थे।
भाजपा से दूरियां पैदा होने के बाद रेड्डी कोप्पल जिले के गंगावती चले गए और सियासी जमीन तलाशनी शुरू कर दी। हालांकि राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि रेड्डी नई पार्टी लॉन्च नहीं करेंगे, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे इसके लिए तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन तैयारियां उनके अगले कदम का संकेत दे रही हैं।