आरएन सिंह ने दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

आरएन सिंह ने दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार संभाला

आरएन सिंह ने भारतीय रेलवे और पीएसयू में कार्यकारी और प्रबंधन पदों पर सेवाएं दी हैं


चेन्नई/दक्षिण भारत। आरएन सिंह ने सोमवार को दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी गुगनेसन ने बताया कि 1986 बैच के आईआरएसई कैडर (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स) के अधिकारी आरएन सिंह ने भारतीय रेलवे और पीएसयू में कार्यकारी और प्रबंधन पदों, जैसे कि मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली डिवीजन, प्रबंध निदेशक / डीएफसीसीआईएल (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.) पर सेवाएं दी हैं। 

दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, आरएन सिंह प्रधान कार्यकारी निदेशक / बुनियादी ढांचा, रेल मंत्रालय और सचिव / रेलवे बोर्ड के पद पर थे।

आरएन सिंह को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, मेजर ब्रिज, हाई स्पीड रेलवे आदि मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की योजना और निष्पादन में समृद्ध अनुभव है। वे अपने 34 वर्षों से अधिक के करियर के दौरान रेलवे प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में व्यापक अनुभव रखते हैं।

उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में परियोजना प्रबंधन, रेलवे संचालन, पीपीपी और रणनीतिक प्रबंधन शामिल हैं। वे आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने हॉलैंड से आपदा प्रबंधन, सिंगापुर/मलेशिया से उन्नत प्रबंधन, पेरिस और आईएसबी से रणनीतिक प्रबंधन, ऑस्ट्रिया से मैकेनाइज्ड रखरखाव और बोकोनी विश्वविद्यालय, इटली से कार्यकारी प्रबंधन जैसे कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download