जो लोग तेलंगाना के नाम पर फले-फूले, शासन किया, उन्होंने इसकी प्रगति को धीमा कर दिया: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के उपचुनाव बताते हैं कि सूरज निकलेगा और तेलंगाना में कमल खिलेगा
हैदराबाद/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के बेगमपेट हवाईअड्डा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर फले-फूले और राज्य पर शासन किया, उन्होंने इसकी प्रगति को धीमा कर दिया। राज्य सरकार ने तेलंगाना के लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के उपचुनाव बताते हैं कि सूरज निकलेगा और तेलंगाना में कमल खिलेगा। भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के कारण अब अंधेरा छंटने लगा है। भाजपा का तेलंगाना से बहुत अलग संबंध है। साल 1984 में, जब हमारी पार्टी ने चुनावों में केवल दो सीटें जीतीं, उनमें से एक तेलंगाना की हनमकोंडा सीट थी।प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण ही भाजपा के पास लोकसभा में 300 से अधिक सीटें हैं। तेलंगाना सरकार अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है। अगर हमें तेलंगाना का विकास करना है तो हमें अंधविश्वास से दूर रहना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के लोग ऐसी भाजपा सरकार चाहते हैं, जो सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि हर परिवार के लिए काम करे। मैं तेलंगाना के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गरीबों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति के माध्यम से हम सभी फर्जी लाभार्थियों को हटाने में सफल रहे हैं। गरीबों के खाते में सीधे पैसा आ रहा है। पहले गरीबों के पैसे और राशन को धोखे से लूट लिया जाता था।
कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग गैंग बनाकर भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि तेलंगाना और देश की जनता इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। जब भुगतान ऑनलाइन किया जाता है तो भ्रष्टाचार की संभावना कम हो जाती है। यह सरकार और जनता के बीच एक सीधा लिंक बनाता है। भाजपा तेलंगाना के लोगों को भी यही व्यवस्था देने को तैयार है।
तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से मेरा व्यक्तिगत अनुरोध है। कुछ लोग हताशा, भय और अंधविश्वास के कारण मोदी के लिए चुनी हुईं गालियों का इस्तेमाल करेंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इन युक्तियों से न भटकें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की तमाम कोशिशों के बावजूद तेलंगाना सरकार पीएम आवास योजना में खलल डाल रही है। इस सरकार ने तेलंगाना के लोगों को सिर पर छत के सुख से वंचित कर दिया है। अगर मुझे और भाजपा को गाली देने से तेलंगाना की स्थिति और लोगों की जिंदगी में सुधार होता है, तो हमें गालियां देते रहें। लेकिन अगर मेरा विपक्ष सोचता है कि वह तेलंगाना के लोगों को गाली दे सकता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।