नैसर्गिक क्षमता, सुधार करने की भूख ने कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज बनाया: विलियमसन
नैसर्गिक क्षमता, सुधार करने की भूख ने कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज बनाया: विलियमसन
नई दिल्ली/भाषा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी का आकलन करते हुए न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कहा है कि यह नैसर्गिक क्षमता और लगातार सुधार करने की भूख के कारण है। विलियमसन ने 2008 में पदार्पण करने वाले कोहली और मौजूदा कोहली की तुलना करते हुए यह अंतर बताया।
विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, आप तब कह सकते थे कि वह (कोहली) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ेगा। उन्होंने कहा, इस समय वह क्रिकेट में सबसे आगे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मानक स्थापित कर रहा है और सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसके पीछे संभवत: काफी हद तक उसकी परिवक्ता, काफी अच्छे फैसले करने की उसकी क्षमता भी है। विलियमसन ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें कोहली के साथ खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा, उसके पास नैसर्गिक क्षमता होने के अलावा लगातार सुधार करने और
रोज पिछले दिन से बेहतर होने की भूख भी है।