दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान कोरोना वायरस से संक्रमित

दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान कोरोना वायरस से संक्रमित

दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान कोरोना वायरस से संक्रमित

राबर्टो ड्यूरान। फोटो: Instagram

पनामा सिटी/एपी। अपने तीन दशक के करियर में चार भिन्न भार वर्गों में विश्व चैंपियन रहे दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है लेकिन अभी तक उनमें हल्के लक्षण ही दिखे हैं।

राबर्टो ड्यूरान के पुत्र रोबिन ड्यूरान ने गुरुवार को कहा कि उनके 69 वर्षीय पिता को निजी अस्पताल में कराए गए परीक्षण में इस बीमारी के लिए ‘पॉजिटिव’ पाया गया है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘अभी उनमें सर्दी के अलावा कोई अन्य लक्षण नहीं दिख रहे हैं। हम अगले दिनों में अधिक जानकारी साझा करेंगे।’ ड्यूरान को ‘हैंड्स ऑफ स्टोन’ भी कहा जाता है। वे पनामा और लेटिन अमेरिका में खेलों की दिग्गज हस्ती हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List