होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल के फाइनल में पहुंचीं सानिया

होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल के फाइनल में पहुंचीं सानिया

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

होबार्ट/भाषा। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल फाइनल में पहुंच गईं। सानिया और किचेनोक ने स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक और चेक गणराज्य की मारि बूजकोवा को एक घंटे 24 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 7-6, 6-2 से मात दी।

सानिया और किचेनोक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की शुआइ पेंग और शुआइ झांग से खेलेगी। चीनी जोड़ी को वाकओवर मिला जब बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस और एलिसन वान ने चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबला छोड़ दिया।

सानिया और उनकी जोड़ीदार को पहले सेट में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरा सेट आसान रहा। पहले सेट में मुकाबला बराबरी का था और स्कोर 6-6 रहने पर टाइब्रेकर तक खिंचा। टाइब्रेकर में सानिया और किचेनोक ने जीत दर्ज की।

दूसरे सेट में सानिया और किचेनोक ने विरोधी की सर्विस तीन बार तोड़कर आसानी से जीत दर्ज की। उन दोनों ने 11 में से चार ब्रेक प्वाइंट भुनाए जबकि विरोधी टीम पांच में से दो ही तब्दील कर सकी। मां बनने के बाद सानिया दो साल टेनिस से दूर थीं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने वाली सानिया ने 2018 में इजहान को जन्म दिया। उन्होंने अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था।

भारतीय टेनिस को नई बुलंदियों तक ले जाने वाली सानिया युगल में नंबर एक रह चुकी हैं और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता हैं। उन्होंने 2013 में एकल टेनिस खेलना छोड़ दिया था। वे 2007 में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची थीं। अपने करियर में वे लगातार कलाई और घुटने की चोट से जूझती रही हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

चेन्नई: चक्रवात के दौरान 'एसपीआर सिटी' के निवासी रहे सुरक्षित चेन्नई: चक्रवात के दौरान 'एसपीआर सिटी' के निवासी रहे सुरक्षित
चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां 5 दिसंबर को आए चक्रवात मिचौंग के दौरान पेरंबूर बैरक रोड स्थित आवासीय परिसर 'एसपीआर सिटी' इससे...
शासन के लिए भाजपा लोगों की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई: मोदी
बाढ़: चेन्नई, उपनगरों के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर
कर्नाटक: चोरों ने गैस कटर से एटीएम तोड़ने की कोशिश की, नकदी जली
रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
मप्र में नवनिर्वाचित इतने विधायक करोड़पति, जानिए सबसे अमीर का नाम
लोकसभा अध्यक्ष ने हाल के विधानसभा चुनाव जीतने वाले 9 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए