मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत

मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत

कोबी ब्रायंट

लॉस एंजिलिस/एएफपी। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की उपनगरीय लॉस एंजिलिस में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। वे 41 वर्ष के थे।

वेबसाइट ‘टीएमजेड’ ने इसकी जानकारी दी। हादसे में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियाना की भी जान चली गई। ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के अनुसार हादसा कैलाबासास के पास पहाड़ियों में हुआ। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग मारे गए।

https://platform.twitter.com/widgets.js

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List