कोहली ने 31वें जन्मदिन पर अतीत को याद किया, स्वयं को पिता को प्यार करने को कहा

कोहली ने 31वें जन्मदिन पर अतीत को याद किया, स्वयं को पिता को प्यार करने को कहा

नई दिल्ली/भाषा। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर अतीत को याद किया और उस समय 15 साल के विराट को पत्र लिखकर पिता के गर्मजोशी से गले लगाने को उनके जूता दिलाने से इनकार करने पर अहमियत देकर दिवंगत पिता को ढेर सारा प्यार करने को कहा। कोहली ने साथ ही पश्‍चिमी दिल्ली में रहने वाले 15 साल के बच्चे को उन परांठों को सहेजने को कहा जो आगामी वर्षों में उसकी पहुंच से दूर होने वाले हैं। मंगलवार को 31 बरस का होने पर कोहली के दिमाग में कई विचार आए और उनमें से कुछ विचारों को उन्होंने साझा किया। इस स्टार बल्लेबाज ने उस समय 15 बरस के रहे विराट कोहली को पत्र लिखा और इस दौरान अपने दिवंगत पिता प्रेम कोहली को याद किया।
कोहली ने सोशल मीडिया पर साझा किए पत्र में लिखा, मुझे पता है कि तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे जो पिताजी ने आज तुम्हें नहीं दिए। आज सुबह जब वह तुम्हारे से गले मिले या तुम्हारी लंबाई को लेकर उन्होंने जो चुटकुला सुनाया उससे अगर तुलना करोगे तो इनकी कोई अहमियत नहीं है। अपने पिता के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे पता है कि कभी कभी वह कठोर लग सकते हैं। लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि वह तुम्हारे से सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। उन्होंने लिखा, पिताजी से कहो कि तुम उनसे प्यार करते हो। काफी ज्यादा। आज ही उनसे बोलो। कल भी कहो। उन्हें बार बार कहो।
प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में मस्तिष्क आघात की वजह से निधन हो गया और दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज बन चुका उनका बेटा तब सिर्फ 18 साल का था।
कोहली ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद मैदान पर उतरते हुए दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी में 90 के आसपास रन बनाए थे और अपनी टीम को हार से बचाया था। अब बेहद सफल क्रिकेटर बन चुके कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर एक जबकि टेस्ट क्रिकेट में दूसरी रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने साथ ही लिखा कि उन्हें जीवन में कभी ना कभी विफलताओं का सामना करना होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download