विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज हैं बुमराह : कोहली
विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज हैं बुमराह : कोहली
किंगस्टन/भाषा
भारत के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज हैं और अपने अनुशासन से इस तेज गेंदबाज ने अपने पर लगा टी20 विशेषज्ञ का ठप्पा हटा दिया है।
बुमराह को कैरियर की शुरूआत में टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज कहा जाता था। कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से उसने इसे गलत साबित कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की 257 रन से जीत के बाद उन्होंने कहा, वह अपने एंगल, स्विंग और रफ्तार से सभी को चकमा देता है। मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज है। उन्होंने कहा, यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि एक गेंदबाज जिस पर टी20 विशेषज्ञ होने का ठप्पा लगा हो, वह आकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में इस तरह गेंदबाजी कर रहा है। उसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि हर प्रारूप के लिए एक तय परिपाटी है। टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले बुमराह तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। कोहली ने कहा कि बतौर कप्तान टीम में बुमराह का होना उनकी खुशकिस्मती है। उन्होंने कहा, बुमराह दुनिया का
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहता है।
उसने अपना जीवन वैसे ही ढाल लिया है। वह इतना अनुशासित है और अपनी खुराक का काफी ध्यान रखता है। कोहली ने कहा कि बुमराह की रफ्तार और विविधता का सामना कर रहे बल्लेबाजों से उन्हें सहानुभूति है।