वेस्ट इंडीज को 224 रन से मात देकर भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त

वेस्ट इंडीज को 224 रन से मात देकर भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त

team india wins match

मुंबई। भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से शिकस्त दी। टीम इंडिया की इस शानदार जीत में रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 377 रन बनाए। वहीं वेस्ट विंडीज की टीम 153 रन पर ही ढेर हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने वेस्ट इंडीज की टीम ज्यादा देर तक मुकाबला नहीं कर पाई। उसके खिलाड़ी धड़ाधड़ आउट हो रहे थे। वेस्ट इंडीज टीम मैच की शुरुआत में ही दबाव का सामना कर रही थी। एक तो 377 रनों का भारी स्कोर। इसके अलावा 20 रनों के स्कोर तक उसे तीन विकेट का नुकसान हो चुका था।

चंद्रपॉल हेमराज, शाइ होप और कायरन पॉवेल के प्रदर्शन ने उसे निराश ही किया। हालांकि कप्तान जेसन होल्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया। वे 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो सके।

बता दें कि वेस्ट इंडीज पर वनडे में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा रनों के लिहाज से देखा जाए तो वनडे में भारत की तीसरी बड़ी जीत हुई है। बता दें कि असम के गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में भारत जीता था। वहीं विशाखापत्तनम का मैच टाई रहा। हालांकि पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज जीता और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब मुंबई में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर वेस्ट इंडीज को मात दे दी।

ये भी पढ़िए:
– खाते में अरबों रुपए देखकर कांपने लगा पाकिस्तानी रिक्शा चालक, बीवी हुई बीमार
– बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया भ्रष्टाचार की दोषी, 7 साल कैद, 10 लाख जुर्माना
– अयोध्या विवाद: उच्चतम न्यायालय ने जनवरी 2019 तक सुनवाई टाली

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download