विजय शंकर ने कहा, अब सहानुभूति से काम नहीं चलने वाला

विजय शंकर ने कहा, अब सहानुभूति से काम नहीं चलने वाला

नई दिल्ली। सहानुभूति कभी कभी आपका दुख ब़ढा भी सकती है और विजय शंकर अभी इसी दौर से गुजर रहे हैं्। यह आलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ निधास ट्राफी फाइनल के ‘निराशाजनक’’ दिन से उबरने की कोशिश में लगा है जब उनके प्रदर्शन के कारण भारत एक समय मैच गंवाने की स्थिति में पहुंच गया था। दिनेश कार्तिक जहां अंतिम गेंद पर छक्का ज़डकर देश के क्रिकेट प्रेमियों का सितारा बना हुआ है वहीं २७ वर्षीय शंकर को १९ गेंदों पर १७ रन की पारी के लिये क़डी आलोचना झेलनी प़ड रही है। इनमें १८वें ओवर में लगातार चार गेंदों पर रन नहीं बना पाना भी शामिल है। शंकर ने पीटीआई से कहा, मेरे माता पिता और करीबी मित्रों ने कुछ नहीं कहा क्योंकि वे जानते हैं कि मैं किस स्थिति से गुजर रहा हूं्। लेकिन जब मैं वास्तव में आगे ब़ढना चाहता हूं तब मुझे इस तरह के संदेश मिले हैं कि सोशल मीडिया पर जो कुछ कहा जा रहा है उससे चिंता नहीं करो। शायद उन्हें लगता है कि यह सहानुभूति जताने का तरीका है लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला। उनका मानना है कि वह दिन उनका नहीं था जिसके कारण उनके लिये एक अच्छा टूर्नामेंट निराशा में बदल गया। उन्होंने टूर्नामेंट में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था। मितभाषी शंकर ने कहा, वह मेरा दिन नहीं था लेकिन मैं उसे नहीं भुला पा रहा हूं्। मैं जानता हूं कि मुझे उसे भूलना चाहिए्। उस अंतिम दिन को छो़डकर मेरे लिये टूर्नामेंट अच्छा रहा था।चेन्नई के इस खिला़डी से जब सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जब आप भारत के लिये खेलते हो तो ऐसा हो सकता है। अगर मैंने अपने दम पर मैच जिता दिया होता तो यही सोशल मीडिया मेरे गुणगान कर रहा होता। शंकर ने कहा, यह इसके उलट हुआ और मुझे आलोचनाओं को स्वीकार करना होगा। यह आगे ब़ढने का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा, अगर मैं दूसरी या तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो जाता तो किसी को भी मेरे प्रदर्शन की चिंता नहीं रहती। लेकिन क्या मैं ऐसा पसंद करता। निश्चित तौर पर नहीं। मैं उसके बजाय ऐसी स्थिति स्वीकार करता। लेकिन शंकर ने स्वीकार किया कि इस रोमांचक मैच में उन्होंने नायक बनने का मौका गंवा दिया।उन्होंने कहा, फाइनल के बाद जब सभी खुश थे तो तब मुझे निराशा हो रही थी कि मुझसे कैसे गलती हो गयी। मुझे नायक बनने का मौका मिला था। मुझे मैच का अंत करना चाहिए था। शंकर ने कहा, टीम में हर किसी यहां तक कि कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (रवि शास्त्री) ने मुझसे कहा कि सर्वश्रेष्ठ खिला़डी के साथ भी ऐसा हो सकता है और मुझे बुरा नहीं मानना चाहिए। भारतीय टीम में जगह बनाने के मौके बहुत कम मिलते हैं लेकिन शंकर इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, चयन मेरे चिंता नहीं है। सकारात्मक बात यह है कि दो सप्ताह में आईपीएल में शुरू हो रहा है और मेरा ध्यान दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download