इस तरह से गेंदबाजी करना आपराधिक है : कोहली

इस तरह से गेंदबाजी करना आपराधिक है : कोहली

बेंगलूरु/भाषारायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘अपराध’’ की संज्ञा दी जिनके लचर खेल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग टी २० मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम २०५ रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम २०६ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ७४ रन पर चार विकेट गंवा बैठी थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने ताब़डतो़ड बल्लेबाजी करते हुए ३४ गेंद में नाबाद ७० रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने ५३ गेंद में ८२ रन की पारी खेलकर यह लक्ष्य अंतिम ओवर में दो गेंद रहते हासिल कर लिया। धोनी ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के जमाये जिसमें एक विजयी छक्का भी शामिल है जबकि रायुडू ने आठ छक्के लगााये। बीती रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रिकार्ड ३३ छक्के लगे।कोहली ने मैच के बाद कहा, हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह स्वीकार्य नहीं है। ७४ रन पर हमने चार विकेट झटक लिये थे और महज एक विकेट गंवाकर इतने सारे रन लुटाना आपराधिक है। यह ऐसी चीज है जिसमें हमें आगे ब़ढने से पहले सुधार की जरूरत है क्योंकि हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। अगर हम २०० रन के स्कोर का बचाव नहीं कर सकते तो समस्या कहीं और ही है। उन्होंने कहा, हमें अपने खिलाि़डयों का साथ देना होगा और उनमें आत्मविश्वास भरना होगा कि उन्हें रणनीति का कार्यान्वयन करने में स्पष्ट होना होगा। यह पिच काफी अच्छी थी, इस पर स्पिन ने अहम भूमिका अदा की। दोनों टीमों ने अच्छी बल्लेबाजी की और २०० रन का स्कोर बनाया। कोहली पर धीमी ओवर गति के लिये १२ लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा, लोगों को देखने के लिये अच्छा मैच मिला लेकिन टीम के तौर पर हम काफी निराश हैं कि हम अपने हक में नतीजा नहीं हासिल कर पाये।कोहली ने रायुडू और धोनी की तारीफ करते हुए कहा, रायुडू १५ साल से साथ है, वह बेहतरीन खिला़डी है और उसने भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है। पता नहीं कहीं भी आपको मौका मिल सकता है, मुझे उसके लिये खुशी है। धोनी को मैन आफ द मैच चुना गया। कोहली ने कहा, धोनी सचमुच अच्छी फार्म में है, वह इस आईपीएल में गेंद को सचमुच अच्छी तरह हिट कर रहा है, लेकिन हमारे खिलाफ रन बनाना अच्छा नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download