भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में

भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में

नई दिल्ली/भाषा भारतीय महिला हाकी टीम एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल मेंडोंघाइ सिटी/भाषागत चैम्पियन भारत ने गुरुवार को मलेशिया को ३-२ से हराकर महिलाओं के एशियाई चैम्पियंस ट्राफी हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पिछले दो मैचों में जापान को ४-१ से और चीन को ३-१ से हराया था । नौ अंकों के साथ पूल में शीर्ष पर काबिज भारत को आखिरी पूल मैच में शनिवार को कोरिया से खेलना है । फाइनल रविवार को खेला जायेगा । भारत के लिये गुरजीत कौर (१७ वां मिनट), वंदना कटारिया (३३ वां) और लालरेम्सियामी (४० वां मिनट) ने गोल किये जबकि मलेशिया के लिये नूरैनी राशिद (३६ वां) और हानिस ओन (४८ वां) ने गोल दागे। कप्तान सुनीता लाक़डा ने मैच के बाद कहा, हम गोल करने के कुछ और मौके भी भुना सकते थे। इस जीत से हम खुश हैं लेकिन जिस तरीके से खेला, उससे नहीं । हम टीम होटल में जाकर अपनी गलतियों पर बात करेंगे ताकि अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके । पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। अभ्यास मैच में इसी टीम को छह गोल से रौंदने वाली भारतीय टीम के लिये पहला गोल गुरजीत ने दागा। मलेशियाई डिफेंडरों ने भारतीय फारवर्ड पंक्ति को गोल करने के मौके नहीं दिये और दबाव बनाये रखा । हाफटाइम के बाद हालांकि भारतीयों ने तरोताजा होकर वापसी की और दबाव दाबारा नहीं बनने दिया ।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download