आईपीएल में रिश्वत का नया खुलासा
आईपीएल में रिश्वत का नया खुलासा
नई दिल्ली/वार्तादुनिया की सबसे चर्चित ट्वंटी २० क्रिकेट लीग आईपीएल गाहे बगाहे भ्रष्टाचार को लेकर भी सुर्खियों में छायी रहती है और इस बार नया मामला आईपीएल में खिलाि़डयों के चयन के बदले रिश्वत लेने का है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के निजी स्टॉफ के कथिततौर पर ट्वंटी २० लीग में रिश्वत लेकर खिलाि़डयों के चयन कराने का मामले सामने आया है जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जांच का भरोसा भी दिया है।एक हिंदी समाचार चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन में यह दावा किया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन शुक्ला का निजी स्टॉफ आईपीएल में खिलाि़डयों के चयन के बदले रिश्वत लेता है। इस स्टिंग में शुक्ला के कार्यकारी सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा के बीच बातचीत को दिखाया गया है जिसमें सैफी ने राज्य की टीम में राहुल का चयन कराने के बदले रिश्वत की बात की है। राजीव शुक्ला पिछले लंबे समय से बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी हैं और दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के भी चेयरमैन हैं्। वह साथ ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के भी सचिव हैं्। ऐसे में कई तरह के सवाल ख़डे हो रहे हैं्। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधक शाखा ने इस मामले में जांच की बात कही है लेकिन आईपीएल में भ्रष्टाचार के इस नये मामले ने लीग की ईमानदारी पर सवाल जरूर ख़डे कर दिये हैं्।
About The Author
Latest News
