‘विराट टेस्ट’ के लिए तैयार कोहली

‘विराट टेस्ट’ के लिए तैयार कोहली

लंदन/वार्तामौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे ब़डे टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं।विराट का सबसे ब़डा टेस्ट इंग्लैंड की जमीन पर एक अगस्त से होने वाली पांच टेस्टों की सीरीज से शुरू होने जा रहा है और ११ साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना विराट के बल्ले पर निर्भर करता है और इस बात को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिला़डी भी स्वीकारते हैं।विराट जब २०१४ में इंग्लैंड में पिछली टेस्ट सीरीज में खेले थे तब उनका बल्ला बुरी तरह खामोश रहा था। लेकिन उस सीरीज और मौजूदा समय में जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है। विराट तब भारतीय कप्तान नहीं थे। उस समय टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी लेकिन अब विराट तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान हैं। विराट का इस समय शुमार दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में होता है।भारतीय कप्तान ने अब तक ६६ टेस्टों में ५३.४० के प्रभावशाली औसत से ५५५४ रन बनाए हैं जिनमें २१ शतक और १६ अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर २४३ रन है। किसी भी बल्लेबाज के लिए ये बेहद प्रभावशाली आंक़डे हो सकते हैं।विराट इस सीरीज में २०१४ की नाकामी को हर हाल में पीछे छो़डना चाहते हैं। भारतीय टीम अब जब इंग्लैंड के दौरे पर है तो उस सीरीज का बार-बार जिक्र होना स्वाभाविक है। विराट ने २०१४ में सभी पांच टेस्ट खेले थे और उस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर ३९ रन रहा था। विराट ने उस सीरीज में १, ८, २५, ०, ३९, २८, ०, ७, ६, २० के स्कोर बनाए थे। वह पांच टेस्ट में सिर्फ १३४ रन ही बना पाए थे और विराट इस सीरीज को अपनी सबसे खराब सीरीज बता चुके हैं। भारतीय कप्तान ने मौजूदा आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे में अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन इसके बाद वह गति पक़ड चुके हैं। विराट ने ०, ९, नाबाद २०, ४७, ४३, ७५, ४५, ७१, ६८ रन बना चुके हैं और अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनर ग्राहम गूच का कहना है कि विराट मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और वह इस दौरे पर इंग्लैंड में अपने रिकार्ड सुधारने के लिए भूखे हैं। गूच का मानना है कि वह मेजबान टीम के लिए सबसे ब़डा खतरा साबित हो सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download